About this episode
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का फाइनल मुक़ाबला 5 विकेट से जीत लिया. तिलक वर्मा निस्संदेह मैच के नायक रहे, लेकिन इस जीत के Unsung hero कौन हैं? सूर्यकुमार यादव का बैटिंग फॉर्म भारत के लिए क्या चिंता का विषय है और बतौर ओपनर शुभमन गिल का परफॉरमेंस कैसा रहा? इसके अलावा भारत की जीत के बाद जो विवाद हुआ, उसकी जड़ में क्या है? PCB चीफ़ और ACC चेयरमैन मोहसिन नक़वी का ट्रॉफी लेकर चले जाना क्यों ग़लत फैसला है और सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद दुबई में मौजूद निखिल नाज़ को क्या क्या बताया, सुनिए उनके साथ कुमार केशव की बातचीत 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में. साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती