About this episode
18 साल बाद आईपीएल का ख़िताब जीतने के बाद RCB ने बेंगलुरू में जश्न का आयोजन किया था. लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मचने से एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया और इसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के लिए कौन ज़िम्मेदार है, क्या पुलिस ने सच में परमिशन नहीं दी थी, घटना के वक़्त पुलिस वाले क्या कर रहे थे, RCB की तरफ से क्या चूक हुई, सोशल मीडिया पर लग रहे आरोपों की सच्चाई क्या है, विराट कोहली को क्यों ब्लेम किया जा रहा है और विराट को क्या करना चाहिए था, बेंगलुरू में इस हादसे के गवाह रहे निखिल नाज़ ने 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव को पूरी कहानी सुनाई. इसके साथ ही लंदन में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के बीच WTC Final पर चर्चा, क्यों इसका buzz नहीं बन पा रहा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट में क्या गड़बड़ है और इसमें किस तरह के सुधार की गुंजाइश है. साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती