About this episode
पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की उम्मीदें चकनाचूर हो गई हैं. इसके बाद चेन्नई IPL 2025 सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. दूसरी तरफ़ पंजाब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. सीएसके के ख़िलाफ़ पंजाब की जीत के सूत्रधार कैसे बने कप्तान श्रेयस अय्यर, चतुर चहल के जाल में कैसे फंस गई चेन्नई और PBKS के लिए प्ले-ऑफ़ की राह आसान क्यों लगती है? इसके अलावा आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुक़ाबला है. पिछले मैच में शानदार शतक लगाने के बाद वैभव सूर्यवंशी का सामना जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज़ों से होने वाला है. वैभव के ऊपर अब किस तरह का दबाव होगा, क्या वैभव की बैटिंग से राजस्थान की पूरी टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ा होगा और लगातार 5 मैच जीतकर आ रही मुंबई का विजयरथ आज रुक जाएगा? सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर और निखिल नाज़ के साथ. साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती