About this episode
श्रीलंका के ख़िलाफ T20 सीरीज़ से भारत को क्या हासिल हुआ, रियान पराग किन प्लेयर्स के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले हैं, किन भारतीय प्लेयर्स ने T20 सीरीज़ में निराश किया और श्रीलंका की असल कमज़ोरी क्या है? इसके अलावा वनडे सीरीज में इंडिया के सामने क्या सिरदर्द है, प्लेइंग 11 में किसे जगह मिलेगी और चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से ये सीरीज कितनी अहम है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ. साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत