About this episode
वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया इंग्लैड को हराकर फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. इंग्लैंड से क़रीब दो साल पहले इसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की हार का हिसाब टीम इंडिया ने कैसे चुकता किया और इंग्लैंड की टीम ये मुक़ाबला कहां हार गई? रोहित शर्मा ने नेतृत्व में टीम इस बार क्या अलग कर रही है, अक्षर पटेल कैसे भारतीय टीम के लिए असेट साबित हो रहे हैं, विराट कोहली क्या फाइनल मुक़ाबले में धमाका करेंगे? फाइनल बारबडोस में खेला जाएगा तो वहां की पिच कैसी होगी, मौसम का क्या हाल है और साउथ अफ्रीका कितनी टफ़ टीम साबित होगी, मैच का रिजल्ट किन फैक्टर्स पर डिपेंड करेगा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ. साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत