About this episode
T20 World Cup 2024 में इंडियन टीम अपने अभियान का आगाज़ आयरलैंड के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से होगा. इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के साथ एक प्रैक्टिस मैच खेला, इस मैच के लर्निंग्स क्या रहे, इंडिया ने जो प्रयोग किए, उसमें कितनी सफ़लता मिली? मेन टूर्नामेंट में टीम किस प्लेइंग 11 के साथ खेलने के लिए उतरेगी, रोहित शर्मा के साथ ओपन कौन करेगा, ऋषभ पंत किस नंबर पर बैटिंग करेंगे, क्या तीन स्पिनर्स को टीम में जगह मिलेगी और तेज़ गेंदबाज़ी के मोर्चे पर जसप्रीत बुमराह का साथ कौन निभाएगा? इसके अलावा अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की पिच और कंडीशन्स पर चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, राहुल रावत और मोहम्मद इक़बाल के साथ. साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह