About this episode
आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप बस शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. T20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट क्या रहने वाला है, इस साल का टूर्नामेंट कैसे अलग होने जा रहा है, टूर्नामेंट में कौन-कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं, कौन सी टीम उलटफ़ेर कर सकती हैं और कौन सी टॉप 4 टीम सेमीफाइनल तक पहुंच सकती हैं, इसके अलावा 2007 के बाद T20 वर्ल्ड कप इंडिया क्यों नहीं जीत पाई है? इन सब पर 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में सुनिए कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल की बातचीत. साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह