About this episode
इंडिया-साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के हासिल क्या रहे, इंडिया के लिए सबसे बड़ा पॉज़िटिव क्या रहा, इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए जो टीम चुनी है, उसमें क्या सरप्राइजिंग है, क्या उनका bazball इंडिया में क़ामयाब होगा? इसके अलावा आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) पर बातचीत, हार्दिक पंड्या के जाने से Gujarat Titans को कितना फ़र्क़ पड़ेगा, Mumbai Indians ने Hardik Pandya को कप्तान बना दिया है, लेकिन उसकी चुनौतियाँ बढ़ गई है, RCB ने नीलामी से पहले क्या ग़लती कर दी है, Chennai SuperKings को धोनी का विकल्प क्यों चुनना पड़ेगा और KKR को कौन से बॉक्स टिक करने हैं? 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मानस तिवारी और सौरभ श्रीवास्तव के साथ सुनिए इन सब टॉपिक्स पर बातचीत. प्रड्यूसर: कुमार केशव साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह