About this episode
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक आठ टीमों को धूल चटा दिया है. लेटेस्ट शिकार बना साउथ अफ्रीका. कोलकाता में टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका मजबूत चुनौती क्यों नहीं पेश कर पाया, ईडन गार्डन्स की जिस पिच पर इंडिया ने 300 से बड़ा टोटल टांग दिया, वहां साउथ अफ्रीका की टीम क्यों ढेर हो गई? विराट कोहली ने अपने बड्डे पर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, लेकिन क्या दोनों खिलाड़ियों को एक ही तराजू पर तौला जा सकता है? सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान की दावेदारी कितनी पक्की है और न्यूजीलैंड की गाड़ी पटरी से क्यों उतरी, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सूरज पांडेय के साथ. प्रड्यूसर: कुमार केशव साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत