About this episode
टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में जीत का सिक्सर लगा दिया है. लखनऊ में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने इंग्लैंड की खटिया कैसे खड़ी की, एक लो स्कोरिंग गेम को भारत ने इतनी आसानी से कैसे डिफ़ेंड कर लिया, इस इंडियन टीम की सबसे अच्छी बात क्या है और छह लगातार जीतों के बाद भी कौन सी कमियां बड़े मुक़ाबलों में टीम की टेंशन बढ़ा सकती है? साथ ही इस वर्ल्ड कप के कुछ सबसे मज़ेदार मैचों पर बातचीत, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ. प्रड्यूसर: कुमार केशव साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी