About this episode
वर्ल्ड कप में दूसरा उलटफेर हो चुका है. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका (RSA vs NED) को हराकर इतिहास रच दिया. नीदरलैंड्स की इस जीत के नायक कौन रहे, साउथ अफ्रीका को किसने नीचा दिखाया और नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों की संघर्ष की कहानी क्या है? इसके अलावा इंडिया और बांग्लादेश का मैच (IND vs BAN Pune) पुणे में होना है, 2007 के वर्ल्ड कप की तरह क्या बांग्लादेश से किसी करिश्मे की उम्मीद की जा सकती है, भारत क्यों हल्के में नहीं लेगा शाकिब हल हसन की पलटन को और मैच के प्लेइंग 11 (IND vs BAN Playing 11) पर चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और संदीप सिन्हा के साथ. प्रड्यूसर: कुमार केशव साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी