About this episode
इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत जीत के साथ धमाकेदार अंदाज़ में की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच (IND vs AUS) का टर्निंग पॉइंट क्या रहा, चेन्नई (Chennai) में ऑस्ट्रेलिया की कौन सी पोल-पट्टी खुल गई, विराट कोहली (Virat Kohli) का कैच छोड़ना ऑस्ट्रेलिया को कितना खला, धोनी की स्ट्रैटेजी से इंडिया ने कंगारुओं को कैसे चित किया, क्या इंडिया को बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल करना चाहिए, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की ऐन मौक़े पर फॉर्म में वापसी और केएल राहुल (KL Rahul) मिडिल ऑर्डर के मजबूत पिलर क्यों हैं, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ. प्रड्यूसर: कुमार केशव साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह