About this episode
एशिया कप (Asia Cup) के अपने दूसरे लीग मैच में इंडिया ने नेपाल को आसानी से हरा दिया. लेकिन नेपाल टीम के लिए क्या बड़े पॉजिटिव रहे, इंडियन टीम (Team India) की बोलिंग और फील्डिंग में क्या कमियां दिखीं? क्या शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग 11 में बनती है? रोहित शर्मा और शुभमन गिल का फॉर्म में लौटना पाकिस्तान के मैच से पहले कितना शुभ संकेत है और इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड पर बातचीत, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल से. प्रड्यूसर: केशव साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत