About this episode
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मुक़ाबले में क्या बारिश ने टीम इंडिया (Team India) की लाज बचा दी? पूरा मैच हुआ होता तो क्या पाकिस्तान टारगेट को चेज़ कर पाता? टीम इंडिया को पुरानी बीमारी का इलाज क्यों नहीं मिल पा रहा है? कहीं शाहीन अफ़रीदी (Shaheen Afridi) इंडियन बैटर्स (Indian Batters) के दिमाग़ पर तो हावी नहीं हैं? ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस पारी से टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है? किन मोर्चों पर इंडिया को सुधार करने की ज़रूरत है और आज नेपाल (IND vs NEP) के साथ मुक़ाबला कितना अहम रहने वाला है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ. प्रड्यूसर: केशव साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत