About this episode
T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में इंडिया की शर्मनाक हार हुई है. एडिलेड में इंग्लैंड के सामने हर डिपार्टमेंट में क्यों फेल रही इंडियन टीम, कौन सी गलतियां टीम इंडिया को भारी पड़ गईं? इस हार के कसूरवार कौन हैं, इससे क्या सबक लेने की ज़रूरत है और आगे क्या बदलाव करने की ज़रूरत है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, अंकित सिंह, राहुल रावत, सूरज पांडेय और केतन मिश्रा के साथ. प्रड्यूसर: कुमार केशव साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह