About this episode
सुपर-12 के शुरुआती दो मैच जीतकर कॉन्फिडेंस से लबरेज टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका ने झटका दिया है. इस मैच में टीम इंडिया से कहाँ कहाँ चूक हुई, अफ़्रीकी पेस अटैक के सामने भारतीय बल्लेबाज़ी क्यों पानी मांगती नज़र आई, सिर्फ कोहली और सूर्या के सहारे क्या वर्ल्ड कप जीत पाएगा भारत, इंडिया की फ़ील्डिंग क्यों कमज़ोर कड़ी साबित हो रही है, इस हार से क्या सबक लेने की ज़रूरत है? इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश की जीत से ग्रुप 2 की रेस कैसे दिलचस्प हो गई है और भी बहुत कुछ, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में मोहम्मद इक़बाल, सूरज पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव और केतन मिश्रा के साथ. प्रड्यूसर: कुमार केशव साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी