About this episode
पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया सिडनी (Sydney) में नीदरलैंड (IND vs NED) से भिड़ेगी. नीदरलैंड (Netherlands) की टीम पहले भी अपने परफॉरमेंस से भारत को चौंका चुकी है. लेकिन इस बार कितनी मुश्किल चुनौती पेश कर सकती है? कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे इंडियन टीम को सावधान रहना होगा? सिडनी की पिच कैसी ही और मौसम का क्या हाल है? क्या टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) में फेरबदल भी कर सकती है? इसके अलावा इंग्लैंड का खेल आयरलैंड ने कैसे ख़राब किया, ग्रुप 'ए' में क्या एक्वेशन बन रहे हैं और भी बहुत कुछ, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में मोहम्मद इक़बाल, राहुल रावत, सौरभ श्रीवास्तव और केतन मिश्रा के साथ. प्रड्यूसर: कुमार केशव साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत