About this episode
पाकिस्तान के हाथों पिछले वर्ल्ड कप में मिली करारी शिकस्त का बदला चुका लिया गया है. पेंडुलम की तरह कभी इधर तो कभी उधर झूलते, साँसें अटका देने वाले इस मैच में रोहित शर्मा की टीम ने पाकिस्तान को पटखनी दी. विराट कोहली ने बता दिया कि क्यों वो दुनिया के बेस्ट चेज मास्टर हैं. तो 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में बात इसी थ्रिलर, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर ब्लॉकबस्टर मुक़ाबले की. इसके अलावा श्रीलंका-आयरलैंड मैच की भी ख़बर लेंगे और कुछ रोचक जानकारी भी आपके हत्थे लगेगी. सुनिए मोहम्मद इक़बाल, सौरभ श्रीवास्तव, अक्षय रमेश और केतन मिश्रा के साथ. प्रड्यूसर: कुमार केशव साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत