About this episode
2007 में पहली बार T20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था. युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने सबको चौंकाते हुए ट्रॉफी अपनी झोली में डाल ली थी. तब से लेकर अब तक टी20 क्रिकेट कितना इवॉल्व हुआ है, क्या बदलाव देखने को मिल रहे हैं इस फॉर्मेट में, इंडिया की उस विश्व विजेता टीम में क्या एक्स फैक्टर था और T20 क्रिकेट के इतिहास की कुछ दिलचस्प जानकरियाँ, सुनिए बल्लाबोल के पहले एपिसोड में मोहम्मद इक़बाल, राहुल रावत, कुमार केशव और केतन मिश्रा से. प्रड्यूसर: कुमार केशव साउंड मिक्सिंग: अमृत रेजी